कोरोना संकटः दो मस्जिदों में मिले मुंबई व कानपुर के तब्लीगी जमात

 गोण्डा (खोंडारे)। वैश्विक महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा के लिए पूरे भारत में हुए लॉकडाउन से इलाके में दो तब्लीगी जमात वापस नहीं जा पाए, बुधवार को पुलिस प्रशासन ने दो अलग-अलग मस्जिदों से बाहर निकालकर कारेंटाइन सेंटर पहुंचाया। भारी संख्या में बाहरी लोगों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। थाना क्षेत्र के दो तब्लीगी जमात धर्म प्रचार के सिलसिले में आए थे, जो लॉक डाउन हो जाने से वापस नहीं जा सके और अलग-अलग दो मस्जिदों में रह गए। इनमें एक जमात महुवापकड के एक मस्जिद में रह रहे थे जो मुंबई से आए थे, जिसमें महाराष्ट्र के तेरह लोग हैं। दूसरी जमात क्षेत्र के ही राघवबस्ती के एक मस्जिद में रह रहे थे जो कानपुर से आए थे जिसमें बारह लोग हैं। इन लोगों ने घर वापसी के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर पुलिस ने सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर उप जिलाधिकारी मनकापुर ने सभी लोगों को मस्जिदों से निकालकर क्षेत्र में बने वारेंटाइन केंद्र जनता इंटर कालेज गौरा चौकी में पहुंचा दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि इन सभी को कारेंटाइन केंद्र पर पहुंचा दिया गया है और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।